Iran Bandar Abbas Port: ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होने के साथ ही भारत में क्या तेल और गैस की कीमत बढ़ेगी, इसे लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है। चिंता वाले हालात के बीच ही भारत में एक्सपोर्टर्स ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर यह युद्ध बढ़ता है तो ईरान का सबसे बड़ा पोर्ट बंदर अब्बास बंद हो सकता है।

एक्सपोर्टर्स का कहना है कि बंदर अब्बास पोर्ट के बंद होने से हवाई भाड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई पश्चिमी एशियाई देशों ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है।

कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय में शुक्रवार को हुई एक अहम बैठक में एक्सपोर्टर्स ने सरकार को बताया, “इस बात की चिंता है कि बंदर अब्बास पोर्ट बंद हो सकता है इसलिए वैकल्पिक मार्गों- विशेष रूप से चाबहार पोर्ट पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस बात की भी चिंता है कि हवाई भाड़े में बढ़ोतरी हो सकती है।”

ईरान-इजरायल जंग से क्या भारत में तेल और गैस की कीमतें बढ़ जाएंगी

एक्सपोर्टर्स ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद Red Sea में प्रीमियम में वृद्धि शुरू हुई। अब इजरायल और ईरान के संघर्ष की वजह से इस तरह की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं। विशेष रूप से Red Sea में क्योंकि यह तेल और कार्गो व्यापार के लिए एक अहम कॉरिडोर है।

Israel Iran News LIVE:

समुद्री कार्गो बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी

द इंडियन एक्सप्रेस ने इस बारे में खबर दी थी कि ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष की वजह से समुद्री कार्गो बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है। बीमा सूत्रों ने बताया है कि समुद्री कार्गो बीमा प्रीमियम में अब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह 30 प्रतिशत हो गई है। इसके बाद बीमाकर्ता कार्गो की कीमत का 0.15 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज ले रहे हैं।

इसका असर गुजरात और महाराष्ट्र के पोर्ट से परिचालन करने वाले कमोडिटी आयातकों और निर्यातकों पर पड़ सकता है।

बढ़ सकती है कच्चे तेल की कीमतें

13 जून को जब से दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू हुई है, कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कई ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म का ऐसा अनुमान है कि अगर यह संकट जारी रहता है तो तेल की कीमतें $100 प्रति बैरल को पार कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के पूर्वजों का रिश्ता उत्तर प्रदेश से कैसे है?