Israel Iran War Updates: ईरान ने इजरायल के शहर तेल अवीव पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग दी हैं। इजरायली सेना का कहना है कि ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि इजरायल पर मिसाइल हमला पिछले सप्ताह हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की हत्या के साथ-साथ इस साल की शुरुआत में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में किया जा रहा है। IDF का कहना है नागरिकों को बम शेल्टर में भेज दिया गया है और इस हमले का बदला लिया जाएगा।

इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है और फिलहाल सेना को कोई खतरा नहीं दिख रहा। उन्होंने टेलीविज़न पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोग सुरक्षित रूप से शेल्टर से बाहर आ सकते हैं।

इजरायल पर हुए इस हमले के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री का बयान सामने आया है, अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वह इजरायल की सुरक्षा करने के लिए तैयार है। IDF की ओर से जानकारी दी है गई है कि ईरान की ओर दागे गए मिसाइल यरुशलम शहर पर भी बरसे हैं।

तस्वीरें देखें:

हमले से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां जानिए

– भारतीय दूतावास की ओर से इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इजरायल ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं और सभी फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं।

-ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का कहना है कि उसने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं और यह हमले की पहली खेप थी।

-IDF ने कहा कि लगभग 10 मिलियन नागरिक ईरानी ईरान के निशाने पर हैं। इस दौरान IDF ने एक तस्वीर भी साझा की है। जिसे आप यहां देख सकते हैं:

-अमेरिका ने इजरायल को इस हमले के लिए कुछ घंटे पहले ही चेता दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की थी। अमेरिका की ओर से इजरायल के हिस्से में मौजूद अपने नागरिकों और दूतावास को पहले ही सुरक्षा के लिहाज से चेता दिया गया था।

-इजरायल की ओर से कहा गया है कि तेल अवीव में छर्रे लगने से कम से कम दो लोग हल्की चोटें आई हैं।

अब होगा महायुद्ध? इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल अटैक की तैयारी कर रहा ईरान- रिपोर्ट

-इजरायल की ओर से लेबनान पर किए अबतक के हमलों में 492 लोगों की मौत हो गई है लाखों लोगों ने सुरक्षित जगहों पर पनाह ली है।