भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कैराना की सांसद इकरा हसन ने सरकार के सामने बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करना निराशाजनक है।
इकरा हसन ने कहा, “कल तक जिनकी जीत पर पूरा देश खुशी मना रहा था, उन्हें आज डिसक्वालीफाई किया गया, इसका पूरे देश को अफसोस है लेकिन क्या परिस्थितियां रहीं और कल तो वो क्वालीफाई करके खेलीं भी और जीती भी, आज अचानक से… कुछ ग्राम का फर्क और दो बाउट्स वो क्लीयर कर चुकी थीं… तो इसमें क्या परिस्थितियां रही, क्या हमारी सरकार ने उनके लिए आवाज उठाई…IOA ने उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए क्या किया, उनकी पैरवी की? ये सब सरकार को बताना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। देश के लिए गर्व की बात थी कि वो फाइनल तक पहुंची थीं लेकिन जिस तरह से वो डिसक्वालीफाई हुईं तो बहुत अफसोस जनक है और सरकार को इसमें कुछ स्टैंड लेना चाहिए, इसमें सरकार की जवाबदेही बनती है।
विपक्षी सांसदों के वॉकआउट पर क्या बोलीं इकरा हसन
विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें सरकार की बातें सही नहीं लगीं। वो सरकार को अपनी परेशानी से अवगत करवाती रहीं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जब उन्हें प्रैक्टिस करनी थी, तब वो बाहर धरना दे रही थीं। इसमें बहुत सारे सवाल उठाए जा सकते हैं।
ओलंपिक में क्या है कैटेगरी और वजन से जुड़ा नियम?
ओलंपिक, एशियन गेम्स खेल, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के लिए किसी भी पहलवान को एक ग्राम की भी छूट नहीं मिलती है। रैंकिंग सीरीज और आमंत्रण स्पर्धाओं के लिए किसी को दो किलोग्राम की छूट मिलती है, जिसका मतलब है कि इन मुकाबलों में कोई भी रेसलर 50 Kg कैटेगरी में मुकाबला करने पर भी मैच के दिन 52 Kg का हो सकता है। (इनपुट – ANI / भाषा)