गोवा में तैनात आईपीएस अधिकारी को महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया था। गृह मंत्रालय ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, करीब 11 महीनों के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके सस्पेंशन को रद्द कर दिया है और एमएचए ने उनका अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ट्रांसफर कर दिया है।
पिछले साल 16 अगस्त को गोवा पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी और इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने डॉ.ए.कोआन को सस्पेंड कर दिया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने नॉर्थ गोवा के एक बीच क्लब में एक महिला टूरिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किया था। पुलिस ने आरोप लगाया है कि जब उसने महिला के साथ बुरा बर्ताव किया था तो वह उस समय नशे की हालत में था। पिछले साल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में कहा था कि आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और हम इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आईपीएस अधिकारी को किया था सस्पेंड
11 जुलाई को जारी एक आदेश में एमएचए के अवर सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 16 अगस्त 2023 के आदेश के मुताबिक डॉ ए कोआन को सस्पेंड कर दिया गया था। उनके खिलाफ भारतीय सेवाएं (अनुशासन 85 अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी थी। समय-समय पर इसकी जांच भी की गई और फिर इसको 10 फरवरी 2024 से आगे 180 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। एजीएमयूटी कैडर-1997 बैच के आईएएस डॉ. वी. कैंडावेलू और एजीएमयूटी कैडर-2004 बैच के आईपीएस ओमवीर सिंह बिश्नोई को जांच अधिकारी बनाया गया था।
राष्ट्रपति ने किया बहाल
सिंह ने बताया कि डॉ.ए.कोआन के खिलाफ किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं और ना ही आज की तारीख तक कोई भी जांच पेंडिग है। सिंह ने कहा कि इन सभी मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस नतीजे पर पहुंची कि आईपीएस अधिकारी का सस्पेंशन जारी रखना अपना जनहित में नहीं होगा। इसलिए उनका निलबंन रद्द कर दिया गया। सस्पेंशन बहाल होने के कुछ ही घंटों के बाद में गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया और इसमें कहा गया कि कोऑन को गोवा से ट्रांसफर करके अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भेजा जाता है।
महिला से किया दुर्व्यवहार
पिछले साल की घटना के बाद जांच के बाद गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में गोवा पुलिस ने बताया था कि डॉ कोआन स्पोंडिलाइटिस से संबंधित गर्दन की बीमारी की वजह से छुट्टी पर थे। इस घटना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार देर रात (7 अगस्त) बागा इलाके में मौजूद एक नाइट क्लब में गया था। क्लब में एक महिला अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। कोई शिकायत नहीं की गई, लेकिन आरोप है कि उसने महिला को परेशान किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया।