IPL 2021, PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह सातवां मैच है। बेंगलोर ने अब तक खेले गए छह मुकाबलों में से पांच जीते हैं और एक हारा है। उसके खाते में 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे क्रम पर है।
दूसरी ओर, पंजाब ने छह में से दो मैच जीते हैं और चार मैच गंवाए हैं। उसके खाते में चार अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच अगर अब तक के मुकाबलों की बात की जाए, तो 26 मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 14 और आरसीबी ने 12 मुकाबले जीते हैं। 2018 से अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 2 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं।
आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 पारियों में सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन भी पंजाब किंग्स के नाम है। उन्होंने 2016 में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
पंजाब की टीमः केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत, दीपक हुड्डा, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, राइली मेरेडिथ
RCB की टीमः विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल सैम्स, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल


पंजाब का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने हा
बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया था और उस जीत के बाद अब उसके 10 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ, पंजाब का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने हाल के समय में कुछ रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे हैं।
पंजाब और बैंगलोर के बीच में हेड टू हेड में पंजाब का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें अब तक 26 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें 14 मैच पंजाब ने जीते हैं, तो वहीं 12 मैचों में बैंगलोर को जीत मिली है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक शुरुआत में रन बनाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, जैसे ही गेंद पुरानी होती है, तो रन बनाना आसान हो जाता है। साथ ही यहां स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही है। रात के मैच में ओस का महत्व बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।
अंकतालिका में बैंगलोर चेन्नई के बाद दूसरे नंबर पर है। अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो पंजाब को जीत की दरकार है। इस काम में टीम की मदद सरफराज खान कर सकते हैं। उन्हें मौका मिलता है तो खुद को साबित करने में कसर नहीं छोड़ते हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरुआत में ज्यादा रन बनाना मुश्किल रहा है। हालांकि जब बॉल घिसती है तो रन आसानी से बनन लगते हैं। स्पिनर्स के लिए यह पिच अच्छी मानी जा रही है। हालांकि शाम को ओस के चलते टॉस जीतने पर टीम पहले बोलिंग करना पसंद करती है।
आरसीबी और पंजाब के बीच 2008 से 2020 तक 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें से पंजाब ने 14 में और बेंगलुरु ने 12 में जीत दर्ज की है। इस हिसाब से देखें तो दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं रहा है। हालांकि इस बार पिछले पांच मैचों में बेंगलुरु ने पंजाब को तीन मैचों में हराया है।