INX Media case: INX मीडिया की सह-संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर खुशी व्यक्त की है। चिदंबरम की गिरफ्तारी पर गुरुवार को इंद्राणी ने कहा ‘यह अच्छी खबर है कि पूर्व वित मंत्री पी चिबंदरम को गिरफ्तार कर लिया गया।’ बता दें चिदंबरम सीबीआई कस्टडी में हैं और उन से पूछताछ चल रही है। चिदंबरम पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि 2007 में उनके वित्त मंत्री के कार्यकाल में INX मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ का निवेश प्राप्त करने के लिए FIPB की मंजूरी दी गई थी।

इस मामले को लेकर चिदंबरम ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। जिसे 20 अगस्त 2019 को ठुकरा दिया गया था। जिसके बाद उन्हें नाटकीय ढ़ंग से 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर इंद्राणी ने सत्र अदालत में संवाददाताओं से कहा, ”उनकी गिरफ्तारी अच्छी खबर है। वह अब चारों ओर से घिर गए हैं। इंद्राणी को उसकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में अदालत में पेश किया गया था।

इतना ही नहीं इंद्राणी ने कहा कि कार्ति चिदंबरम को दी गई जमानत भी रद्द कर दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनसे कहा था कि एफआईपीबी की मंजूरी के बदले उन्हें उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के बिजनस में मदद करनी होगी। इसी बयान को ईडी ने चार्जशीट में दर्ज किया और कोर्ट में भी इसे सबूत के तौर पर पेश किया।

बता दें आईएनएक्स मीडिया मामले में इंद्राणी सरकारी गवाह बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिदंबरम और उनके बेटे के खिलाफ इंद्राणी के बयान के आधार पर ही केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स में इंद्राणी ने चिदंबरम से उनकी मुलाकातों का जिक्र भी किया है।