एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की बैठक में परिचय कराया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सादगी भरे जीवन की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि हम 40 साल से ज्यादा समय से दोस्त हैं। उस समय हमारे बाल काले हुआ करते थे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राधाकृष्णन की खेलों में रुचि हो सकती है, लेकिन वह राजनीति में खेल नहीं खेलते।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राधाकृष्णन बुधवार को लगभग 160 सांसदों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ 20 प्रस्तावक और इतने ही समर्थक भी मौजूद रहेंगे। उनके नामांकन के लिए कागजी कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। पीएम मोदी ने विपक्ष से भी राधाकृष्णन के समर्थन का आग्रह किया।

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? 

पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार द्वारा स्थगित की गई सिंधु जल संधि को लेकर भी कांग्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने अपनी छवि चमकाने के लिए भारत के हितों से समझौता किया और अपने मंत्रिमंडल या संसद को विश्वास में लिए बिना ही इस समझौते को मंजूरी दे दी। मोदी ने कहा कि आलोचनाओं के बीच बाद में नेहरू ने अफसोस जताया कि चंद बाल्टी पानी के लिए इतना हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री ने लद्दाख में चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने को भी कम करके आंका था और कहा था कि वहां घास का एक तिनका भी नहीं उगता।

कब होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव?

9 सितंबर 2025 को होने वाला उपराष्ट्रपति चुनाव पिछले महीने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सांसद संविधान के अनुच्छेद 66(1) में दिए गए आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत अपने वोट डालेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों वाले एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस समय निर्वाचक मंडल में 782 सदस्य हैं। इसका मतलब है कि जीतने वाले पक्ष के पास कम से कम 392 वोट होने चाहिए। एनडीए के पास लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 133 सीटें हैं। एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं सीपी राधाकृष्णन