दादरी कांड एक अलग ही मुद्दा बनता जा रहा है। ख़बर है आतंकी अब दादरी में हुई हिंसा का बदला लेना चाहते हैं जिसके लिए वह साजिश रच रहे हैं। उनका आतंक का निशाना अब यूपी बनेगा।

खुफिया विभाग की ओर से इंटरसेप्ट किए गए कुछ कोड से यह खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन अपनी स्लीपर सेल के जरिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धमाकों की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन दादरी में हुई हिंसा का बदला लेने के मकसद से ही यह साजिश रच रहे हैं।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, खुफिया सूचना के बाद राज्य में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया और पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दादरी हिंसा का फायदा उठाकर यह आतंकी आने वाले दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के मौके पर अशांति फैला सकते हैं। अभी फिलहाल हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।