उत्तर कश्मीर के नौगाम सेक्टर में शुक्रवार को आंतकियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई। घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। गौरतलब है कि नौगाम में कुछ दिन पहले भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसमें सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आंतकी ढेर हो गया था। इससे पहले घुसपैठ की एक वारदात में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था और एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा था। पिछले कुछ दिनों से भारतीय सीमा में घुसपैठ की लगातार कोशिशें की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने एक बार फिर शुक्रवार को दोपहर में घुसपैठ की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए एक आंतकी को मौके पर ही मार गिराया है। बताया जा रहा है कि और भी आतंकी हो सकते हैं। सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चल रहा है।
मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। हो सकता है कि उसका मकसद किसी बड़ी अंजाम देने का हो। हाल ही में खबरें आई थी कुश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में 10 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इस साल घुसपैठ की 54 घटनाएं सामने आईं हैं। जिसमें 26 आतंकी पीओके वापस भाग गए और 10 आतंकवादी मार गिराए गए हैं।
Infiltration bid foiled in Naugam sector, North Kashmir today afternoon. One terrorist killed, warlike stores recovered; operation underway
— ANI (@ANI_news) August 6, 2016