मेघालय पुलिस ने इंदौर के चर्चित सोनम-राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की मौजूदगी में हुई थी। पुलिस ने कुल 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी।
हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे राजा और सोनम
11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए शिलांग पहुंच गए थे। 23 मई को उनकी अपने परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला था। इसके बाद सोनम गायब हो गई थी और 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सड़क किनारे एक ढाबे पर मिली थी। उसे गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया था। इसके बाद इस मामले में बाकी अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई थी। यह मामला जबरदस्त चर्चा में रहा था।
MBA करना चाहती थी सोनम, राजा के लिए रखा था व्रत
क्या कहा है चार्जशीट में?
मेघालय पुलिस ने सोहरा सब-डिवीजन कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इसमें राजा की हत्या की साजिश कैसे रची गई और वारदात को अंजाम देने के बारे में बताया गया है।
चौथी कोशिश में हुई राजा रघुवंशी की हत्या- पुलिस
मेघालय पुलिस के द्वारा बनाई गई SIT की जांच में सामने आया था कि सोनम का राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था। उसी ने सोनम के साथ मिलकर राजा को मारने की साजिश रची और तीन सुपारी किलर को हायर किया। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि राजा की हत्या को आकाश सिंह राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने अंजाम दिया और इस हत्या को सोनम रघुवंशी की मौजूदगी में अंजाम दिया गया।
मेघालय पुलिस ने तीन और आरोपियों – लोकेंद्र तोमर, बल्ला अहिरवार और शिलोम जेम्स को भी सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विशाल ने कुल्हाड़ी से किया हमला
पुलिस ने कहा है कि विशाल सिंह चौहान ने राजा रघुवंशी पर सबसे पहले कुल्हाड़ी से हमला किया था। इसे स्थानीय भाषा में “दाओ” कहा जाता है। तब सोनम वहां मौजूद थी और जब राजा रघुवंशी गिरकर छटपटाने लगा तो वह वहां से भाग गई और तभी लौटी जब राजा की मौत हो गई थी। पुलिस को दूसरा चाकू उसी खाई में मिला जहां राजा का शव फेंका गया था। एक सफेद शर्ट भी खाई में मिली। बताया गया है कि यह आकाश राजपूत की थी।
मेघालय पुलिस के पास है सबूत
मेघालय पुलिस ने बताया है कि उसके पास हत्या में इस्तेमाल हथियार, खून से सने कपड़े, होटल से मिले सामान, सीसीटीवी फुटेज और गाइड समेत कई लोगों के बयान सबूत के रूप में हैं। पुलिस ने कहा कि होटल से सोनम का मंगलसूत्र और बिछिया भी मिली है।
मेघालय पुलिस ने कहा है, “लंबी जांच और सबूतों के आधार पर यह सिद्ध होता है कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ संबंध था। राज कुशवाहा ने सोनम और तीन हमलावरों के साथ मिलकर हनीमून के बहाने राजा रघुवंशी की हत्या करने की साजिश रची थी।”
आरोपियों की ओर से कहा गया है कि उन्हें अभी तक चार्जशीट दाखिल होने की सूचना नहीं दी गई है।
‘हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं…’, बाबा बागेश्वर ने जताई चिंता