Indore Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा है कि उनका परिवार नार्को टेस्ट के लिए तैयार है। गोविंद ने बुधवार को न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “हमने सारी सच्चाई मीडिया को बता दी है और इसके बाद भी अगर उन्हें हम पर शक है तो वे जांच करवा सकते हैं, हम जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं, अगर उनकी डिमांड है तो जरूर नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए।”
गोविंद रघुवंशी ने कहा कि उन्हें जब भी शिलांग बुलाया जाएगा तो वह वहां जाएंगे। गोविंद ने बताया कि सोनम अपने साथ कुछ जेवर लेकर गई है बाकी सारे जेवर हमारे पास हैं।
इस बीच, शिलांग पुलिस ने राजा की हत्या में इस्तेमाल किया गया दूसरा हथियार बरामद किया है। यह हथियार क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान उस खाई के पास मिला, जहां हत्या के बाद राजा के शव को फेंक दिया गया था।
‘पति पर काला जादू किया…’, राजा रघुवंशी के पिता का बहू सोनम पर बड़ा आरोप
सोनम के घर पहुंची मेघालय पुलिस
राजा रघुवंशी की हत्या मामले की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस की एक टीम बुधवार को मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंचा। चश्मदीदों ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल शहर के गोविंद नगर खारचा इलाके में सोनम के मायके पहुंचा जिसके बाद इस घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। माना जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर सोनम के परिजनों से मेघालय पुलिस का जांच दल पूछताछ कर रहा है।
खाई में मिला था राजा का शव
बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा और सोनम शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को उनकी अपने परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला था। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सड़क किनारे एक ढाबे पर मिली थी, उसे गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया था। यहां सोनम और अन्य आरोपियों से लगातार मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्राइम सीन किया था रिक्रिएट
बीते दिन ही राजा रघुवंशी केस में मेघालय पुलिस ने आरोपियों को उस जगह पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया था, जहां सोनम ने बाकी तीन आरोपियों के साथ मिलकर राजा का मर्डर किया था। पुलिस सोनम व अन्य आरोपियों को सोहरा ले गयी थी और भारी सुरक्षा के बीच क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया था।
इससे पहले मेघालय की पुलिस ने बताया था कि सोनम, राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों ने चौथी कोशिश में राजा रघुवंशी की हत्या की थी। तीन बार इनकी कोशिश फेल हो गई थी।
यह भी पढ़ें- फिर मुझे जिम्मेदार मत ठहराना… शादी से पहले ही सोनम ने मां को दे दी थी चेतावनी