IndiGo ने बताया है कि रविवार को वह 1,650 से ज्यादा उड़ानों को ऑपरेट कर रही है जबकि 650 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। पिछले पांच दिन में कंपनी को सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

IndiGo के मुताबिक, उसे इस बात की उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक उसका नेटवर्क ठीक हो जाएगा।

शनिवार को IndiGo ने लगभग 1,500 उड़ानें ऑपरेट की थीं जबकि लगभग 800 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

ना कैंसिलेशन फीस, रिफंड भी पूरा…

इस बीच, सरकार ने बताया है कि कंपनी ने रद्द या देर वाली उड़ानों के लिए अब तक 610 करोड़ रुपये के रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर ली है और 3,000 यात्रियों तक उनका सामान पहुंचा दिया गया है।

सरकार ने शनिवार को एयरलाइन को निर्देश दिया था कि रद्द उड़ानों से संबंधित टिकटों का रिफंड रविवार शाम तक पूरा किया जाए और यात्रियों के छूटे हुए सामान को अगले 48 घंटे के भीतर उन तक पहुंचाया जाए। मंत्रालय ने कहा कि IndiGo के संकट को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं ताकि यात्रियों को आगे कोई असुविधा न हो।

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में हवाई सेवाएं तेजी से सामान्य हो रही हैं। अन्य सभी घरेलू विमानन कंपनियां पूरी क्षमता के साथ उड़ानें संचालित कर रही हैं जबकि IndiGo का प्रदर्शन भी लगातार सुधर रहा है।

इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि IndiGo पर सरकार का कोई दबाव काम नहीं कर रहा है क्योंकि बीजेपी ने इससे चुनावी बांड लिए थे।

कैसे हुई देश की सबसे सस्ती एयरलाइन इंडिगो की शुरुआत?