अगर आप भी लगातार फ्लाइट में यात्रा करते हैं तो इंडिगो का यह फैसला आपको खटक सकता है। दरअसल इंडिगो ने मनपसंद की सीट तय करने के मामले को अब पेचीदा कर दिया है। यानी अगर आप आगे की सीट सलेक्ट करते हैं तो आपको ज्यादा पैसा भरना पड़ेगा। फ्लाइट में पैर रखकर आराम से बैठने वाली आगे की सीट के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये का भुगतान करना होगा।
क्या होगा नया शुल्क
इंडिगो ने जानकारी दी है कि 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह 1,500 रुपये लगेंगे।
222 सीटों वाले A321 विमान में और 186 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के लिए शुल्क समान हैं, एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए समान टैरिफ लागू है। इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक यदि आप पसंदीदा सीट नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप हमेशा उपलब्ध किसी भी मुफ्त सीट का चयन कर सकते हैं या एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय आपको मुफ्त सीट दी जाएगी। एटीआर विमानों के मामले में सीट चयन का शुल्क 500 रुपये तक है।
विमानन विश्लेषक अमेया जोशी ने कहा कि एयरलाइन ने अतिरिक्त लेगरूम वाली आगे की रो की सीटों के लिए सीट चयन शुल्क 2,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पहले यह 1,500 रुपये तक था। सीट चयन शुल्क को 2,000 रुपये तक बढ़ाने पर इंडिगो की ओर से कोई तत्काल जानकारी नहीं दी गई। पिछले हफ्ते एयरलाइन ने यात्रियों से वसूला जाने वाला फ्यूल चार्ज वापस ले लिया था। एक ऐसा कदम है जिससे कुछ लंबे मार्गों पर हवाई किराए में 1,000 रुपये तक की कमी आएगी।