विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता बालिका सरस्वती ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि भारत में रहने वाले लोग यदि पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें ‘‘जूतों से मारना’’ चाहिए और उसी देश में भेज देना चाहिए।

सरस्वती के इस बयान के बाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है।

एक मार्च को ‘‘हिंदू समाजोत्सव’’ में अपने संबोधन के दौरान मध्य प्रदेश की रहने वाली सरस्वती ने कहा, ‘‘भारत में रहने-खाने वाले लोग यदि पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें जूतों से मारना चाहिए और पाकिस्तान भेज देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एक मंदिर अयोध्या में बनाना चाहिये और एक इस्लामाबाद में और वहां हिन्दुओं को पूजा अर्चना करने जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि हम अब और चुप नहीं रहेंगे. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इतिहास भले ही यह बताता हो कि भारत ने शांति के जरिये आजादी प्राप्त की है लेकिन मैं कहती हूं कि शांति के बिना आजादी नहीं बरकरार रह सकती. हमें हथियार उठाने की जरूरत है।