अब भारत से यूएस जा रहे यात्रियों को अमेरिका में एंट्री करते वक्त परेशानी नहीं होगी। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के ठीक बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय और भारत के बीच एक ऐसी संधि हुई है जिसकी वजह से भारत के लोगों को वहां के एयरपोर्ट पर ज्यादा परेशान नहीं किया जाएगा। इस बात को कई लोग ‘मोदी इफेक्ट’ के तौर पर भी देख रहे हैं।
संधि के मुताबिक, 2017 के बाद अमेरिका के कुछ एयरपोर्ट्स पर इसे लागू कर दिया जाएगा। जिन्हें नहीं रोका जाएगा उसमें स्टूडेंट, बिजनेसमेन, उद्योगपति के साथ-साथ फिल्म कलाकार और पत्रकार भी शामिल हैं।
Read Also: शिवसेना ने की PM मोदी की तारीफ, प्रकाशित किया ‘जोरदार मोदी’ नाम से लेख
यह MOU भारत के यूएस एंबेसडर अरुण सिंह और अमेरिका के डिप्टी कमीशनर ऑफ कस्टम और बॉर्डर कमिशनर केविन के मैक्लीन के बीच साइन हुआ है। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से 2000 VIP लोगों की लिस्ट भी अमेरिका को सौंप दी गई है जिन्हें एयरपोर्ट पर कोई परेशानी नहीं होगी।
अभी तक भारत के कई मशहूर लोगों को अमेरिका के एयरपोर्ट पर रोका जा चुका है। इसमें शाहरुख खान भी शामिल हैं। 2012 में शाहरुख खान को न्यू यॉर्क एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। तब वह नीता अंबानी के साथ एक प्राइवेट प्लेन से यूएस पहुंचे थे। उन्हें वहां पर येल यूनिवर्सिटी में लेक्चर देना था।
Read Also: हाथ मिला या गले लगा कर भी चर्चा या विवादों में आए हैं नरेंद्र मोदी, जानिए कब-कब हुआ ऐसा
नीता अंबानी को तो एयरपोर्ट प्रशासन से जल्दी क्लीयरेंस मिल गई थी पर शाहरुख को वहां से निकलने में दो घंटे लग गए थे।