दुबई एयर शो में भीषण विमान हादसा हुआ है। शुक्रवार को एयर शो के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय एचएएल तेजस विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। हादसे के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं उठता रहा और भीड़ में मौजूद लोग (जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे) यह सब देखकर स्तब्ध थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि विमान हवा में शानदार तरीके से मुड़ रहा था लेकिन तभी अचानक नियंत्रण चला जाता है और कुछ ही सेकंड में तेजस नीचे झुकता हुआ दिखाई दे रहा और सीधे जमीन में टकरा गया। तेजस के जमीन पर टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कल धुएं का गुब्बार उठ गया।

दुबई एयरपोर्ट दुनिया के प्रमुख एविएशन आयोजनों में से एक माना जाता है। यहां पर दुनिया भर की एयरलाइंस और डिफेंस प्रोडक्शन अपनी तकनीक दिखाते हैं। जैसे ही यह घटना हुई, तुरंत आपातकालीन दल सक्रिय हो गया और विमानन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक भारतीय वायुसेना की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है।

‘घर छोड़कर सब कुछ जन सुराज को दान कर रहा हूं…’, प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित

हादसे पर भारतीय वायुसेना ने कहा, “दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है। दुबई एयर शो में आज एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को गंभीर चोटें आईं और दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई। वायुसेना इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक प्रकट करती है और शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।”