भारत सरकार ने इस दिवाली पर भारतीय सेना के जवानों को दिवाली से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत 10 प्रतिशत एरियर देगी। एरियर में मिलने वाली राशि 1 जनवरी 2016 से प्रभावी होगी। यह एरियर मौजूदा वेतन का दस प्रतिशत होगा। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने वेतन आयोग से संपर्क साधा था। इस संबंध में पिछले दो महीनों से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सशस्त्र बलों के प्रमुख अधिकारियों और सशस्त्र बल पे कमीशन सेल से कई मीटिंग की थी। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सरकार ने सेना के जवानों की विकलांगता पेंशन में कटौती की है। इसके बाद सरकार ने सशस्त्र बलों के विकलांगता पेंशन में कमी से जुड़ी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उसने तो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक 90 प्रतिशत सशस्त्र बलों के लिए उसमें उल्लेखनीय वृद्धि की है।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारी रैंक या जूनियर कमीशन अधिकारियों की विकलांगता पेंशन में 14 से 30 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। मीडिया में आ रही खबरों पर कांग्रेस की आलोचना के कुछ घंटे बाद ही सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र बलों की विकलांगता पेंशन को लेकर कई तरह की नकारात्मक खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा, मीडिया में नाटकीय खबर आ रही थी, जिसमें बताया गया है कि लक्षित हमले में शामिल सेना का जवान अगर घायल हो जाता तो किस प्रकार उसकी पेंशन में कमी आ जाती। आपको बता दें कि सरकार हर दस साल में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा करती है। पिछला वेतन आयोग 1 जनवरी 2006 को लागू हुआ था।
Read Also: क्या है पे कमीशन और कैसे तय होती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी, जानिए