रेलवे की हिफाजत के लिए अब भारतीय रेलवे अपनी कमांडो यूनिट का गठन करने जा रहा है। इस यूनिट का नाम कमांडो फॉर रेलवे सेफ्टी (CORAS) होगा। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक यह यूनिटा खासतौर पर महाराष्ट्र समेत भारत के पश्चिमी राज्य के रेलवे सुरक्षा के लिए मुस्तैद की जाएगी। रेलवे के 18 जोन को जारी निर्देश में रेलवे बोर्ड ने रेलवे के शहरी केंद्रों की गंभीर सुरक्षा को लेकर सीओआरएएस के गठन का विचार किया है। सीओआरएएस का गठन आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवान को मिलाकर होगा।
इन जवानों की ट्रेनिंग चार सत्र में देश के 9 अलग-अलग जगहों पर होगी। ट्रेनिंग कोर्स के दौरान उन्हें बेसिक और एडवांस कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें कठिन परिस्थितियों में शहरी इलाकों में बचाव कार्य, विस्फोटक को निष्क्रिय करना और लैंडमाइन्स से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
रेलवे सिस्टम को उग्रवादियों, आतंकियों और शरारती तत्व से निपटने के लिए आरपीएफ को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है और उसी के मद्दनेजर यह योजना बनाई गई है।इस यूनिट का नेतृत्व आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल करेंगे और इस यूनिट के जवानों को खास यूनिफॉर्म भी दिया जाएगा। जवानों के पास बुलेटप्रुफ जैकेट और हेलमेट भी दिया जाएगा। आरपीएफ से सलाह के बाद जगह के हिसाब से ऑपरेटिंग प्रक्रिया तैयार की जाएगी।