IRCTC, Service Charge, Train ticket booking: भारत में ज़्यादातर लोग जो ट्रेन से सफर करते हैं, टिकिट बुक करने के लिए ऑनलाइन साइट IRCTC का इस्तेमाल करते हैं। ये समय और धन दोनों बचाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यात्रियों को आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर ज्यादा रूपाय खर्चा करना पड़ेगा। 1 सितंबर 2019 से आईआरसीटीसी एक बार फिर ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज लगाने जा रहा है। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपए से 40 रुपए तक का सर्विस चार्ज लगाएगा।

नोट बंदी के बाद डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ई-टिकट बुकिंग पर लगने वाले सर्विस चार्ज को हटा लिया था। लेकिन इसका नुकसान आईआरसीटीसी को हुआ। वित्त मंत्रालय ने इस नुकसान को उठाने की बात कही थी लेकिन अब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। साथ ही कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था थी। ऐसे में अब आईआरसीटीसी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बार स्लीपर क्लास के ई-टिकट बुकिंग पर 20 रुपए और एसी क्लास की ई-टिकट बुकिंग पर 40 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा।

[bc_video video_id=”5967824526001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इसके अलावा आईआरसीटीसी नॉन एसी क्लास और एसी क्लास के लिए ऑनलाइन बुकिंग रेलवे टिकट के लिए यात्रियों पर 15 रुपये और 30 रुपये की सुविधा शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। UPI/BHIM (भीम) अनुप्रयोगों के माध्यम से किए गए भुगतान के लिए, सुविधा शुल्क नॉन एसी क्लास के लिए 10 रुपये और एसी क्लास के लिए 20 रूपाय होगा। कंपनी ने सुविधा शुल्क लगाने की ये बात गुरुवार को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में सेबी से कही है। कंपनी ने कहा कि जब तक UPI/BHIM के लिए सॉफ्टवेयर विकसित नहीं हो जाता, तब तक UPI/BHIM के माध्यम से भुगतान को नियमित आधार पर लॉटरी के माध्यम से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।