उत्तर रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए 16 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनसे दिल्‍ली से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों को खास फायदा होगा। इन स्‍पेशल ट्रेनों में लखनऊ-नई दिल्ली, पुणे-हजरत निजामुद्दीन, बरौनी-नई दिल्ली, दरभंगा-दिल्ली, दिल्ली-कटरा, गोरखपुर-आनंद विहार और पटना-आनंद विहार रूट की ट्रेनें शामिल हैं। होली के मौके पर रेलवे देश भर में 150 से भी ज्‍यादा स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनकी पूरी लिस्‍ट यहां पढ़ें और इन ट्रेनों के ठहराव और अन्य जानकारी रेलवे पूछताछ नंबर-139 और नजदीकी रेलवे स्टेशन या रेलवे की वेबसाइट से ले सकते हैं।

Read Also: रेलमंत्री सुरेश प्रभु आज से लागू करेंगे रेल बजट में की गई तीन घोषणाएं