रेलवे से रिटायर हो चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे मैनपावर की कमी पूरी करने के लिए वैसे लोगों को काम पर लेने वाला है जो रेलवे से रिटायर हो चुके हैं। रेल मंत्रालय वैसे लोगों की सेवाएं लेने जा रहा है जिन्हें रेलवे की विरासत पर गर्व है, और जो भारतीय रेल को सजाना संवारना चाहते हैं। बता दें कि रेलवे में इस वक्त बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। कई जगह पर स्टाफ की कमी भी सामने आ रही है। इस डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे ने अपने रिटायर्ड स्टाफ की मदद लेने की योजना बनाई है। रेलवे ऐसे स्टाफ को 1200 रुपये प्रतिदिन बतौर मेहनताना देकर इनकी सेवा लेगा। इन लोगों को एक बार में 6 महीने के लिए काम पर लिया जा सकेगा। किसी भी डिपार्टमेंट हेड के पास ऐसे 10 लोगों की नियुक्ति का अधिकार होगा।
नियुक्त रेलवे स्टाफ अलग अलग जोन्स में मौजूदा रेलवे कर्मचारियों को काम में मदद करेंगे। खास बात यह है कि ये नियुक्तियां नियमित वैकेंसी से अलग होंगी। यानी कि रेलवे में खाली पड़े पदों के बदले इन्हें नहीं लाया जाएगा। रेलवे की खाली पदों पर नियुक्तियां पहले के मुताबिक चलती रहेंगी। रिटायर्ड कर्मियों को इनके अलावा काम पर रखा जाएगा। रेलवे ने इन्हें काम पर रखने के लिए दो शर्ते रखी हैं। पहली- जो पैसा उन्हें मिलेगा वो उनके द्वारा अंतिम बार मिले तनख्वाह और और इसमें पेंशन जोड़ देने के बाद आई रकम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। दूसरी- इनकी नियुक्ति नियमित वैकेंसी के खिलाफ नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि रेलवे इन दिनों बड़े पैमाने पर पटरियों की मरम्मत और नयी पटरियां बिछाने का काम कर रहा है। सोमवार (18 जून) को रेल मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि था पटरियों के रखरखाव कार्य के कारण अगर रविवार को कोई रेलगाड़ी पांच-छह घंटे विलंब से चलती है तो भारतीय रेल ट्रेन में मौजूद यात्रियों को मुफ्त में भोजन देगी। रेलमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, “रेलवे अपनी संपत्तियों के नियोजित रखरखाव कार्य के कारण रविवार को पांच-छह घंटे ट्रेन के विलंब होने पर ट्रेन में आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को मुफ्त में भोजन व जलपान प्रदान करेगी।” भोजन और जलपान भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ओर से दिए जाएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को रेलवे की नई समय-सारणी लाई जाएगी, जिसमें यात्रियों को पटरियों पर चले रहे नियोजित रखरखाव कार्य के कारण नियमित ट्रेनों के विलंब होने की सूचना दी जाएगी।