भारतीय रेलवे ने अनारक्षित रेल टिकटों की खरीद करने वाले ग्राहकों को खुशखबरी दी है। रेल मंत्रालय 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक RailOne ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की खरीद और किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान करेगा। वर्तमान में RailOne ऐप पर R-वॉलेट भुगतान के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है।

CRIS को मंत्रालय ने लिखा पत्र

30 दिसंबर 2026 को मंत्रालय द्वारा रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को लिखे पत्र में कहा गया, “डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से RailOne ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।” इस पत्र में सॉफ्टवेयर सिस्टम में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध किया गया था।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि RailOne ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से बुकिंग करने पर मौजूदा 3 प्रतिशत कैशबैक जारी रहेगा। पत्र में कहा गया, “3 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14.01.2026 से 14.07.2026 तक लागू रहेगा। सीआरआईएस इस प्रस्ताव पर आगे की जांच के लिए मई में अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करेगा।”

टिकट बुकिंग से नई ट्रेनों तक, 2026 में रेलवे के 10 सबसे बड़े बदलाव

अधिकारी ने क्या कहा?

एक अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा, “मौजूदा व्यवस्था में रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट खरीदने और आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने वाले संभावित यात्रियों को 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है। हालांकि नए प्रस्ताव में RailOne पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट खरीदने वालों को 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रस्ताव किसी अन्य ऑनलाइन अनारक्षित टिकट खरीद प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।

रेलवे ने आधार-लिंक्ड यूजर्स के लिए एक अहम बदलाव किया है। 29 दिसंबर से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन टिकट बुकिंग विंडो में बदलाव किया गया है, जिसका सीधा असर लाखों रेल यात्रियों पर पड़ेगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है, ताकि इसका लाभ असली यात्रियों तक ही पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर