Indian Railway: भारतीय रेल ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के हाल ही में घुमावदार ट्रैक को बदलने का काम शुरू किया है। इस क्रम में दक्षिण रेलवे जोन में चेन्नई डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जोलारपट्टी स्टेशन पर घुमावदार ट्रैक को सीधा किया गया।
रेलवे इंजीनियर्स और तकनीशियनों की मदद से रिवर्स कर्व को सिंपल कर्व में बदलने के बाद यहां से गुजरने वाले ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंडियन रेलवे की तरफ से ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की गई। तस्वीरों के साथ किए ट्वीट में लिखा गया कि भारतीय रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
ट्वीट में कहा गया कि घुमावदार ट्रैक को सीधा करने के बाद से 80 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़कर अब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जाएगी। मालूम हो कि रिवर्स कर्व से आशय ऐसे घुमाव से है जहां पटरी पर दायीं तरफ या बायीं तरफ घुमाव के बाद कुछ दूरी पर विपरीत घुमाव होता है।
ट्रैक के इस स्थान पर ट्रेनों की गति को नियंत्रित करना होता है। मालूम हो कि इस बार केंद्रीय बजट 2020-21 में सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने, पुल के ऊपर और नीचे सड़क बनाने के लिए 880 करोड़ रुपये की मंजूरी देने की घोषणा की गई थी।