यात्रियों की सुविधा और अपने फायदे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2016 से कई बदलाव करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने जहां रिजर्वेशन प्रोसेस में बदलाव और कुछ नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, वही ट्रेन का सिंगल कोच या पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा भी दे रहा है। इस सुविधा को भारतीय रेलवे ने फुल टैरिफ रेट या एफटीआर का नाम दिया है।

Read Also: 1 जुलाई से वेटिंग लिस्ट खत्म, मिलेंगी केवल कंफर्म टिकट, जानिए और क्या सुविधाएं देने जा रहा है रेलवे

ऐसे कराएं बुक-
-एक व्यक्ति एक टूर के लिए सिंगल ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा दस कोच बुक करा सकता है।
-पूरी ट्रेन बुक कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा 24 कोच बुक करा सकते हैं। पूरी ट्रेन बुक कराने पर कम से कम 18 कोच मिलेंगे।
-एफटीआई के तहत ऑनलाइन गुड्स ट्रेन की बुकिंग भी की जा सकती है।
-ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अभी वेस्टर्न रेलवे ही दे रहा है।

Read Also: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर फाइव स्‍टार सुविधाओं वाला वेटिंग लाउंज शुरू, देखिए अंदर के PHOTOS

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग-
-इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन छह महीने से पुराना ना हो और यात्रा से तीस दिन पहले करना होगा।
-ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सारी जानकारी देनी होगी। इसमें यात्रा, यात्रा का मकसद, कोच की जानकारी और रूट के बारे में बताना होगा।
-रजिस्ट्रेशन के बाद एक एफटीआर नंबर मिलेगा।
-इसके बाद पार्टी को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
-एक बार एफटीआर नंबर जनरेट होने के बाद छह दिनों में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी।
-एफटीआर का इस्तेमाल बुकिंग के दौरान किया जाएगा।
-ऑनलाइन बुकिंग के अलावा अनारक्षित काउंटर से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को स्टेशन मास्टर या चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर को एप्लिकेशन देनी होगी।
-बुकिंग कैंसिल भी करवाई जा सकती है।

Read Also: दिल्ली-वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाएंगे पीएम मोदी, 782 किलोमीटर का सफर 2.40 घंटे में होगा पूरा

कितना होगा चार्ज
-एक सप्ताह के लिए सिंगल कोच बुक कराने के लिए 50 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। सात दिनों से ज्यादा होने पर प्रति कोच प्रतिदिन दस हजार रुपए देने होंगे।
-18 कोच की पूरी ट्रेन बुक कराने पर सात दिनों के 9 लाख रुपए देने होंगे। सात दिनों के बाद प्रतिदिन प्रति कोच दस हजार रुपए देने होंगे।

Read Also: एक जुलाई से करा सकेंगे कोच या पूरी ट्रेन बुक, जानें पूरा Process