भारतीय रेलवे की प्रयागराज रेलवे डिविजन ने पिछले डेढ़ महीने में चार सौ से ज्यादा ऐसे पुलिसकर्मियों पर फाइन लगाया है, जो गाजियाबाद और कानपुर के बीच विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से दी गई जानकारी में बताया है कि रेलवे द्वारा चलाए गए विशेष अभियानों में ट्रैफिक ऑफिसर्स को ये पुलिसकर्मी एसी कोच और पैंट्री कार में बिना टिकट यात्रा करते मिले, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाना है। बिना टिकट यात्रा से न सिर्फ रेलवे को नुकसान होता है बल्कि यात्रियों को असुविधा भी होती है। इसलिए रेलवे हर अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा हैं। 

NCR जोन में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ ऑर्गेनाइजेशन के जोनल सेक्रेटरी संतोष कुमार ने कहा कि बहुत सारे पुलिसकर्मी अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करते हैं। वो न सिर्फ एसी कोच में प्रवेश करते हैं बल्कि खाली सीटों पर लेट भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिकर्मी जिस यात्री की सीट है, उसके आने पर बर्थ खाली नहीं करते, उल्टा उन्हें धमकाते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्पेशल ड्राइव को लेकर यात्रियों की तरफ से पॉजिटिव फीडबैक मिला है।

Trains Cancelled List: यूपी – बिहार वालों के लिए बुरी खबर! आने वाले दिनों में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, इनका होगा आंशिक निरस्तीकरण, देखिए पूरी लिस्ट

बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों से टिकट चेकर बहुत नाराज

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कई बार पुलिसकर्मी फाइन लगाने पर टिकट चेकर को भी अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यूपी पुलिस डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों द्वारा अपने कर्मियों को ट्रेन में बिना टिकट यात्रा न करने को लेकर लेटर और सर्कुलर जारी किए हैं। हालांकि इन निर्देशों का पुलिसकर्मियों पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों को लगता है कि इनके गलत व्यवहार के बारे में इनके उच्च अधिकारियों को कोई नहीं बताएगा और ये अपनी गतिविधियां जारी रखेंगे।

संतोष कुमार ने बताया कि शुरुआत में ऐसे पुलिसकर्मी टिकट चेकर को धमकाते थे लेकिन जब अधिकारियों द्वारा फोन पर इनकी गतिविधियां रिकॉर्ड करना और चालान काटना शुरू किया गया तो ये छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। उन्होंने बताया कि इनमें से बहुत सारे पुलिसकर्मी फाइन से बचने के लिए एक कोच से दूसरे कोच में भाग जाते हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह स्पेशल ड्राइव पूरे त्योहारी सीजन चलाया जाएगा। त्योहारी सीजन के बाद में भी विशेष अभियान चलाए जाएंगे।