भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में अडानी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन (Drishti 10 Starliner Drone) का अनावरण किया। इस मानव रहित ड्रोन (UAV) को नेवी में शामिल किया जाएगा। दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन अत्याधुनिक UAV तकनीक युद्ध-सिद्ध और स्वदेशी एडवांस ऐरियल तकनीक से लैस है।

अडानी डिफेंस फर्म ने बताया कि ड्रोन 36 घंटे की एंड्योरेंस, 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत इंटेलिजेंस और सर्विलांस (ISR) प्लेटफॉर्म है। यह एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है जो सभी मौसमों में दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भर सकता है। कंपनी ने कहा कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा। भारत में ही पूरी तरह से तैयार स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर को नौसेना को सौंपा गया है और यह देश में बना पहला UAV दृष्टि-10 स्टारलाइनर है।

नौसेना को मिलेगा एडवांस दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन

इस मौके पर एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और आईएसआर प्रौद्योगिकी और समुद्री वर्चस्व में आत्मनिर्भरता की भारत की खोज में एक परिवर्तनकारी कदम है। अडानी समूह ने मैन्युफैक्चर तक ही सीमित नहीं बल्कि स्थानीय क्षमताओं को विकसित करने के लिए पिछले कई सालों से व्यवस्थित रूप से काम करके मानव रहित प्रणालियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है।” एडमिरल ने कहा कि हमारे नौसैनिक अभियानों में दृष्टि 10 के एकीकरण से हमारी नौसैनिक क्षमताओं में वृद्धि होगी, लगातार विकसित होने वाली समुद्री निगरानी और सर्विलांस के लिए हमारी तैयारी मजबूत होगी।”

अडानी डिफेंस पहले भी बना चुका है कई बड़े हथियार

अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस ने भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य अर्धसैनिक बलों का समर्थन करने के लिए छोटे हथियार, मानव रहित हवाई वाहन, रडार, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स और एवियोनिक्स, सामरिक संचार प्रणाली और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम जैसे कई बड़े उपकरण तैयार किए हैं। ड्रोन के उभरते खतरे के साथ, अडानी डिफेंस रक्षा और नागरिक दोनों अनुप्रयोगों के लिए काउंटर ड्रोन सिस्टम विकसित कर रहा है।