Indian Express Online Media 27 जून, 2025 को देहरादून के हयात सेंट्रिक होटल (Hyatt Centric) में Adventure Tourism Meet (ATM) के दूसरे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत में, विशेषकर पर्वतीय राज्यों में Adventure Tourism की संभावनाओं को सामने लाना, स्थानीय समुदायों की भागीदारी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी (टिकाऊपन) पर बातचीत को बढ़ावा देना है।
Indian Express Online Media ने पिछले कुछ सालों में टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन पर राष्ट्रीय स्तर पर एक विमर्श की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई है। इसने विचारकों, पॉलिसी मेकर्स, टूर ऑपरेटर्स और इनोवेटर्स को एक मंच पर लाकर ट्रेवल और टूरिज्म इकोसिस्टम में नए अवसर पैदा किए हैं।
ATM का पहला संस्करण 2024 में शिलांग में हुआ था, जिसकी नॉर्थ-ईस्ट की पर्यटन क्षमता को और इस क्षेत्र में व्यापक चुनौतियों और अवसरों को सामने लाने के लिए सराहना की गयी थी। अब देहरादून में इसका दूसरा संस्करण इंडियन एक्सप्रेस की region-specific, action-oriented डायलॉग की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
तेजी से बढ़ रहा Adventure Tourism
Adventure Tourism दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ते पर्यटन क्षेत्रों में से एक है। यह केवल रोमांच ही नहीं बल्कि प्रकृति, संस्कृति और स्थानीय समुदायों के साथ गहरा जुड़ाव भी प्रदान करता है। भारत में पर्यटन के इस रूप में अपार संभावनाएं हैं। यह आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के साथ-साथ पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देने की भी गहरी क्षमता रखता है।
Adventure Tourism की अगुवाई कर रहा उत्तराखंड
उत्तराखंड अपने ऊंचे पर्वतों, नदियों और घने जंगलों के कारण भारत में Adventure Tourism की अगुवाई कर रहा है। ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और विंटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां यहां लंबे समय से होती रही हैं। राज्य की आध्यात्मिक विरासत, इंफ्रास्ट्रक्चर और पॉलिसी सपोर्ट उत्तराखंड को इस क्षेत्र में एक प्रयोगशाला और लॉन्चपैड दोनों बनाता है।
पैनल डिस्कशन, एक्सपर्ट प्रजेंटेशन और स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी के जरिये इस कार्यक्रम का मकसद भारत में Adventure Tourism के भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार करना है। यह आयोजन तेज गति से विकसित हो रहे इस क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों का एक समग्र (360 डिग्री) दृष्टिकोण सामने रखेगा।
CM धामी होंगे मुख्य अतिथि
ATM 2025 का आयोजन प्रजेंटिंग पार्टनर Uttarakhand Tourism और पावर्ड बाय पार्टनर्स Uttarakhand Government और Meghalaya Tourism के सहयोग से किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ATM 2025 में मुख्य अतिथि हैं और सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड गेस्ट ऑफ ऑनर हैं। दोनों ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा कार्यक्रम में धीरज सिंह गर्ब्याल, IAS, सचिव, पर्यटन और CEO, UTDB, बंशीधर तिवारी, IAS, महानिदेशक, सूचना और जनसंपर्क विभाग और फिलिप एफ. तारियांग, सहायक निदेशक- पर्यटन, मेघालय सरकार भी शामिल होंगे।
पैनल डिस्कशन में क्या होगा?
इस सत्र में Voices of the Hills: Community-Led Adventure Tourism Models के तहत इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे हिमालय में स्थानीय समुदाय न केवल भाग ले रहे हैं बल्कि Adventure Tourism को फिर से परिभाषित करने में भी आगे बढ़ रहे हैं। यह जमीनी स्तर पर ग्रासरूट इनोवेशन, रीजनल केस स्टडीज का पता लगाएगा जो पारंपरिक मॉडलों से परे हैं। New Directions and Innovations in Adventure Tourism पर पैनल डिस्कशन के सत्र में टेक्नोलॉजी, लग्जरी, डिजाइन भारत में Adventure Tourism के भविष्य पर चर्चा होगी।
इस दौरान उत्तराखंड के लोक संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम को और जीवंत बनाएंगी।
Indian Express Online Media के CEO संजय सिंधवानी ने कार्यक्रम को लेकर कहा, “Adventure Tourism अब केवल कोई विशेष क्षेत्र नहीं बल्कि संवेदनशील क्षेत्रों में सस्टेनेबल ट्रेवल और इकनॉमिक ग्रोथ के केंद्र में है। हम उत्तराखंड और अन्य भागीदारों के साथ इस बातचीत को लेकर गर्व महसूस करते हैं।”
Adventure Tourism Meet एक ऐसे वक्त में हो रही है जब उत्तराखंड जैसी डेस्टिनेशन न केवल जलवायु घटनाओं और over-tourism के प्रभावों से उबर रही हैं बल्कि अपनी पर्यटन पहचान को भी फिर से परिभाषित कर रही हैं। Adventure Tourism मीट पर्यटन में संवाद और सहयोग के लिए मंच बनाने की Indian Express Online की पहल का हिस्सा है।