India Pakistan News: शनिवार की शाम भारत पाकिस्तान डीजीएमओ लेवल की बातचीत के बाद दोनों ही सीजफायर के लिए राजी हो गए। इससे पहले सुबह पाकिस्तानी सेना लगातार भारत के सिविलियंस और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही थी। वहीं जवाबी हमले में भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने शस्त्रागार में मौजूद नवीनतम मिसाइलों, हथियारों और लोइटरिंग हथियारों का इस्तेमाल किया था।

भारतीय सेना के निशाने पर रफ़ीकी, मुरीद, नूर खान, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तानी एयर बेस थे। भारत के हमलो में इन सभी एयर बेस को काफी नुकसान पहुंचा थी। इसके अलावा स्कर्दू, भोलारी, जैकोबाबाद और सरगोधा के हवाई अड् में भी भारी क्षति हुई थी। इसके अलावा भारतीय सेना पसरूर और सियालकोट में रडार साइटों को सटीक हथियारों का उपयोग करके हुआ था।

India Pakistan News LIVE Updates

किन हथियारों को किया गया इस्तेमाल?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलों में हवा से प्रक्षेपित किए जाने वाले सटीक हथियारों जैसे कि हैमर (हाइली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज), हवा से सतह पर मार करने वाला सटीक निर्देशित हथियार, तथा एससीएएलपी, हवा से प्रक्षेपित की जाने वाली क्रूज मिसाइल, तथा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था।

हमले में ब्रह्मोस मिसाइल का उपयोग हुआ है या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं था। वास्तविक युद्ध में ही क्रूज मिसाइल का पहला प्रदर्शन होगा। हैमर प्रिसिज़न-गाइडेड म्यूनिशन और स्कैल्प क्रूज मिसाइलों को भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों से प्रक्षेपित किया जा सकता है।

भारत ने PAF के एयरबेस को पहुंचाया तगड़ा नुकसान

भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लक्ष्यों का चयन बहुत सावधानी से किया गया क्योंकि भारतीय सेना ने केवल चिन्हित पाकिस्तानी सैन्य लक्ष्यों पर ही हमला करने का निर्णय लिया था, जिनमें तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। स्कार्दू में स्थित पाकिस्तानी वायुसेना का एयरबेस उत्तर में स्थित होने के कारण रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और भोलारी एयरबेस पर लड़ाकू स्क्वाड्रन और प्रशिक्षण सुविधा भी मौजूद है। इन दोनों को भी भारत ने भारी क्षति पहुंचाई थी।

पीएम मोदी से भी हारा है पाकिस्तान, वो रणनीति जो समझ ही नहीं पाया पड़ोसी मुल्क

चुने गए सभी लक्ष्य पाकिस्तान के बहुत अंदर स्थित थे। मुरीद में PAF का एयर बेस पाकिस्तान पंजाब के चकवाल जिले में स्थित है। यह मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों और यूएवी का अड्डा है। रफीकी एयर बेस में पाकिस्तानी एयर फोर्स के उन्नत लड़ाकू स्क्वाड्रन हैं और माना जाता है कि पिछले कुछ दिनों में यह गतिविधियों का केंद्र रहा है। चकलाला में नूर खान एयर बेस में पीएएफ की एयर मोबिलिटी कमांड है और यह इसके रिफ्यूलर और हेवी लिफ्टर्स का अड्डा है।

26 से ज्यादा जगहों पर घुसपैठ की कोशिश

पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से ज़्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सशस्त्र बल निष्क्रिय करने में सफल रहे। इस बात की पुष्टि करते हुए कि पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को निशाना बनाने के लिए “हवाई लॉन्च किए गए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना को “अपने सैनिकों को आगे के क्षेत्रों में ले जाते हुए” देखा गया है।

पाकिस्तान के साथ हुई सीजफायर को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और दूसरे दलों की क्या राय है?

चुने गए सभी लक्ष्य पाकिस्तान के बहुत अंदर स्थित थे। मुरीद में PAF का एयर बेस पाकिस्तान पंजाब के चकवाल जिले में स्थित है। यह मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों और यूएवी का अड्डा है। रफीकी एयर बेस में पाकिस्तानी एयर फोर्स के उन्नत लड़ाकू स्क्वाड्रन हैं और माना जाता है कि पिछले कुछ दिनों में यह गतिविधियों का केंद्र रहा है। चकलाला में नूर खान एयर बेस में पीएएफ की एयर मोबिलिटी कमांड है और यह इसके रिफ्यूलर और हेवी लिफ्टर्स का अड्डा है।

पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से ज़्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सशस्त्र बल निष्क्रिय करने में सफल रहे। इस बात की पुष्टि करते हुए कि पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को निशाना बनाने के लिए हवाई लॉन्च किए गए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना को “अपने सैनिकों को आगे के क्षेत्रों में ले जाते हुए” देखा गया है।

इन विवरणों को साझा करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि कार्रवाई का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है और उचित तरीके से जवाब दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बल गैर-वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि पाकिस्तानी सेना द्वारा इसका पारस्परिक व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों, युद्धक हथियारों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।