सेना ने आज कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह उस समय घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया गया जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा पार कर रहा था।’’

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से सुबह करीब साढ़े चार बजे आमना-सामना हुआ और अंतिम खबर मिलने तक दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी जारी थी। अधिकारी ने कहा कि अभी किसी भी पक्ष की ओर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एक हफ्ते के भीतर आतंकवादियों का यह घुसपैठ का दूसरा प्रयास है। गत 25 मई को आतंकी घुसपैठ के ऐसे ही प्रयास के तहत तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था।