क्लिनिक में नर्स संग कथित संबंध बनाते धरे गए थे रंगेहाथ पकड़े गए इंडियन आर्मी के कर्नल रैंक के अफसर के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वयारी शुरू हो गई है। मामला पंजाब का है कर्नल को यहां भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के पॉलिक्लिनिक में पकड़ा गया था यहां मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने मामले के सामने आने के बाद सभी कमांड को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आर्मी चीफ ने कहा है कि सेना में नैतिक अधमता और वित्तीय अव्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी और ऐसे मामलों का सख्ती से निपटारा किया जाएगा।

दरअसल कर्नल का तथाकथित सेक्स वीडियो जवानों की ओर से पोस्ट किया गया जिसके बाद कर्नल को गिरफ्तार किया गया। रक्षा मंत्रालय को इस मामले में इसी वीडियो क्लिप के जरिए जानकारी दी गई है। जवानों ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष इस वीडियो को सबूत के तौर पर पेश किया है। दो जवानों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा कि सेवा में रहने के दौरान कर्नल ने कथित रूप से एक नर्स के साथ अपने ऑफिस के अंदर संबंध बनाए। जवानों ने यह भी कहा कि कर्नल उनके साथ गलत व्यवहार करते थे और उन्हें सबक सिखाने के लिए वीडियो शूट किया।

वहीं सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी तो गठित कर दी है इसके साथ ही इंफेंट्री सेना बटालियन के जवानों की तरफ से पेश किए सबूत और दावों की भी जांच की जाएगी। बता दें कि अधिकारी को आर्मी एक्ट सेक्शन 123 के तहत रिटायरमेंट के बाद वापस बुलाया गया था। हालांकि आरोप सिद्ध होने पर कर्नल के खिलाफ सेना के कानूनों और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।