Indian Army Strike: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में 6-7 मई की रात को ताबड़तोड़ स्ट्राइक की। इन स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त खलबली का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने बताया है कि उसने पाकिस्तान में किन-किन जगहों को निशाना बनाया है। 

भारतीय सेना ने बताया है कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल को निशाना बनाया गया है। 

भारतीय सेना ने कहा है कि जिन नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच PoK में हैं।

LIVE: पीएम मोदी ने नाम दिया ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में भारत ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए की गई। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

LIVE: IAF ने पाकिस्तान में तबाह किए आतंकियों के अड्डे

पाकिस्तान की फायरिंग में तीन लोगों की मौत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से भारी गोलाबारी की। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इसमें तीन नागरिक मारे गए । सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने लगातार 12 दिनों तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें- ‘हमारा खून उबल रहा है…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले मुंबई के लोग

नेता बोले- सेना पर गर्व, जय हिंद

सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भारत की सेना की कार्रवाई का पुरजोर समर्थन किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमलों की पुष्टि करते हुए सबसे पहले पोस्ट कर लिखा- “भारत माता की जय।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी को देश के सशस्त्र बलों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ किसी भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी X पर पोस्ट किया। कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर सेना की सराहना की। उन्होंने लिखा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!” असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी भारत की स्ट्राइक के बाद “जय हिंद” लिखा।

यह भी पढ़ें – Operation Sindoor के बाद इस बात को लेकर सतर्क रहें लोग, बौखलाया हुआ है पाकिस्तान