वायुसेना का एक फाइटर जेट आज सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल फाइटर जेट के इंजन से एक पक्षी टकरा गया, जिससे विमान का इंजन फेल हो गया। इसके चलते फाइटर जेट के पायलट ने तुरंत ही विमान से दो फ्यूल टैंक गिरा दिए, जिससे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकी। खबर के अनुसार, यह हादसा अंबाला एयर बेस के नजदीक हुआ। दरअसल अंबाला एयरबेस से भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट जगुआर ने गुरुवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरते हुए ही विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया, जिससे विमान का इंजन फेल हो गया।
विमान का एक इंजन फेल होते ही पायलट ने तुरंत ही विमान का वजन कम करने के लिए विमान में लगे फ्यूल टैंक और हल्के बम गिरा दिए। जिससे विमान की इमरजेंसी लैंडिग हो सकी। ये फ्यूल टैंक अंबाला के बलदेव नगर इलाके में स्थित गांधी मैदान से सटी कालोनी में एयरफोर्स फैंसिंग के पास गिए। इनके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई, जिससे कालोनी के लोग कुछ पल के लिए सहम गए। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जगुआर फाइटर जेट के फ्यूल टैंक और उसके मलबे को वहां से उठवाया गया।
बता दें कि बीते हफ्ते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि साल 2015-16 से अभी तक भारतीय वायुसेना के 33 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इनमें 19 फाइटर जेट शामिल हैं। बीते दिनों ही वायुसेना का एएन-32 हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादेस में वायुसेना के 13 जवान शहीद हो गए थे। साल 2018-19 में भारतीय वायुसेना के विमानों के हादसे में थोड़ी तेजी देखी गई है। इस दौरान वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, दो ट्रेनर विमान, 7 फाइटर जेट हादसों का शिकार हुए हैं।