आने वाले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाएगी। बीते साल भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट में भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट भारत की हवाई ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक खास सिंदूर फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।

कौन-कौन से विमान होंगे शामिल?

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस ताकतवर सात-विमानों के फॉर्मेशन में दो राफेल, दो Su-30, दो MiG-29 और एक जगुआर विमान शामिल होंगे। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए विंग कमांडर राजेश देशवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित कई फॉर्मेशन होंगे।

राजेश देशवाल ने कहा, “इनमें प्रहार फॉर्मेशन, गरुड़ फॉर्मेशन और सिंदूर फॉर्मेशन के नाम से जाना जाने वाला एक शक्तिशाली, समर्पित फॉर्मेशन शामिल है।” उन्होंने कहा कि प्रहार फॉर्मेशन में तीन एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) शामिल होंगे (दो भारतीय सेना से और एक भारतीय वायु सेना से) जिनमें से मुख्य विमान ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर जाएगा।

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली कराने को लेकर विवाद मे आने वाले IAS नियुक्त हुए MCD के कमिश्नर

लाइव कमेंट्री भी होगी

विंग कमांडर राजेश देशवाल ने आगे कहा कि गरुड़ फॉर्मेशन प्रहार फॉर्मेशन के बाद आएगा और दोनों युद्ध की रणनीति वाले फॉर्मेट में उड़ान भरेंगे। कर्तव्य पथ पर लाइव कमेंट्री के दौरान इसकी एक साथ व्याख्या की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंदूर फॉर्मेशन में दो राफेल विमान, MiG-29 विमान और Su-30 MKI विमान के अलावा एक जगुआर विमान शामिल होगा, जिससे यह सात विमानों का एक शक्तिशाली फॉर्मेशन बन जाएगा। कुल मिलाकर इस साल फ्लाईपास्ट में कुल 29 विमान हिस्सा लेंगे, जिनमें 16 फाइटर विमान, चार ट्रांसपोर्ट विमान और नौ हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

यह साल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला गणतंत्र दिवस होगा। भारत अपनी सैन्य शक्ति (जिसमें उसकी नई बनी भैरव लाइट कमांडो बटालियन और कई स्वदेशी प्लेटफॉर्म शामिल हैं) को एक चरणबद्ध युद्ध रणनीति वाले फॉर्मेट में प्रदर्शित करेगा। यह पहली बार होगा कि जनता सैन्य संपत्तियों को उसी क्रम में देखेगी जिस क्रम में वे वास्तविक युद्ध के दौरान दिखाई देंगी। वे कर्तव्य पथ पर एक वास्तविक युद्ध परिदृश्य के समान फॉर्मेशन में आगे बढ़ेंगे, जिसकी शुरुआत टोही विमानों से होगी, जिसके बाद अन्य सैन्य इकाइयां जैसे लॉजिस्टिक्स और इन प्लेटफॉर्म के साथ चलने वाले कर्मी, युद्ध गियर पहने हुए होंगे।

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कुल 30 झांकियां (17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की और 13 मंत्रालयों/विभागों/सेवाओं की) दिखाई जाएंगी। इसमें कहा गया है, “‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम’ और ‘समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत’ की व्यापक थीम के साथ, ये झांकियां राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल और सभी क्षेत्रों में बढ़ती आत्मनिर्भरता के दम पर देश की तेज़ प्रगति का एक अनोखा मिश्रण दिखाएंगी, जो हमारी समृद्ध और जीवंत सांस्कृतिक विविधता में डूबा हुआ होगा।” पढ़ें गणतंत्र दिवस परेड पर पहली बार दिखेंगे सेना के साइलेंट वॉरियर्स