भारत ने पाकिस्तान को सीधे और सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि वह अपनी बयानबाजी को लेकर संयम भरते। भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस के बेहद गंभीर नतीजे होंगे। भारत की ओर से यह बयान पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ सहित कुछ और नेताओं के हालिया बयानों को लेकर आया है। भारत ने इन सभी के बयानों को बेहद लापरवाह, युद्ध को बढ़ावा देने वाला और नफरती बताया है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने पाकिस्तान के नेतृत्व की ओर से भारत के खिलाफ लगातार की जा रही लापरवाह और नफरती टिप्पणियों के बारे में रिपोर्ट्स को देखा है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत के खिलाफ बयानबाजी करना पाकिस्तान की लीडरशिप की आदत है।”

‘इतनी बुरी तरह मारेंगे ना कि आप सोच भी नहीं सकते’

ऑपरेशन सिंदूर में की थी एयर स्ट्राइक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को बयानबाजी में संयम बरतना चाहिए क्योंकि ऐसे किसी भी दुस्साहस के भयंकर नतीजे होंगे और हाल ही में ऐसा करके दिखाया गया था।

याद दिलाना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार एयर स्ट्राइक की थी और उन्हें तबाह कर दिया था।

‘खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते, एशिया कप में पाकिस्तान से न खेले भारत’

क्या कहा था पाकिस्तान के नेताओं ने?

आसिम मुनीर ने फ्लोरिडा में पाकिस्तान के परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र होने की धमकी दी थी और शहबाज शरीफ ने कहा था कि उनका देश पानी की एक बूंद भी नहीं छीनने देगा। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी सिंधु जल संधि समझौते को लेकर भारत के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी की थी।

याद दिलाना होगा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के द्वारा भारत के खिलाफ हाल ही में दिए गए बयानों का भी भारत ने जोरदार जवाब दिया था। भारत की ओर से कहा गया था कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

आखिर इस किताब में क्या था खास? बंटवारे के दौरान जिसके लिए अड़ गए थे नेहरू और जिन्ना