इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद वे एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। रजत शर्मा ने लिखा ” संयम क्या है ? एक युद्ध, अपने विरुद्ध” उनके इस ट्वीट के नीच एक यूजर ने कई अन्य लोगों के ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिन्होंने वही ट्वीट पहले किया था। यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ को “चोर” बुलाया।
रजत इस इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट नाम के एक यूजर ने लिखा “चाटूकारिता क्या है? एक युद्व, अपने जमीर के विरुद्ध।” एक ने लिखा “देशभक्ति क्या है एक युद्ध अपने आकाओं के विरुद्ध।” एक ने लिखा “संयम एक रामदेव है जो इंडिया टीवी पर आकर ₹35 पेट्रोल डीजल का झूठ बोलते हुए लोगों को बेवकूफ बनाकर 1% टैक्स देने के नाम पर भाजपा की सरकार बनवा कर और इंडिया टीवी के मालिक के द्वारा इसमें सहयोग कर काफी सराहनीय काम किया है।”
चोर pic.twitter.com/muZFOckhYR
— ْ (@SarKesam) March 8, 2021
यह पहली बार नहीं है जब रजत शर्मा अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए हैं। इससे पहले चीन मुद्दे को लेकर रजत शर्मा ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की थी। उन्होने लिखा “आज देखिये कैसे चीनी सैनिक अपने बंकर, टैंट, हैलीपैड तोड़कर पीछे लौटे। जिन्हें 14 दिन में पीछे लौटना था वो 4 दिन में कैसे लौट गए। समझिए कैसे हमारी बहादुर फ़ौज ने चीन जैसे ताक़तवर मुल्क का गुरूर तोड़ा। ये है मोदी की ताक़त, ये है भारत की हिम्मत।”
इसपर एक यूजर ने लिखा था “ये सैनिकों की ताकत है दलाल महोदय।” अमृता नाम की एक यूज़र लिखती हैं, “वो अपनी ही जमीन से लौटे ? मतलब हमने चीन पर कब्जा कर लिया।”
प्रदीप कुमार नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘आप तो दिखा रहे थे कि कब्जा ही नहीं किए तो फिर पीछे कैसे जा रहे है? घटिया लेवल और अंधभक्ति वाली रिपोर्टिंग बंद करिये सर, कुछ जमीर बचा है कि नही।’ रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘जब कोई घुसा ही नहीं तो फिर वापस कौन जा रहा है।’