India-Pakistan Border: पाकिस्तान से लगने वाली भारतीय सीमा को और महफूज करने के लिए भारत कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है। इससे न सिर्फ बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि आक्रामक क्षमता में भी इजाफा होगा। अब 21 जुलाई को भारत को अमेरिका से तीन अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर (Apache Helicopters) की पहली खेप मिलने जा रही है।
रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन हेलिकॉप्टर को पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। यह तीनों हेलिकॉप्टर इंडियन एयर फोर्स के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतरेंगे।
परमाणु धमकी देने वाले पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, अब लगा रहा शांति की गुहार
बताना होगा कि इंडियन एयर फोर्स ने 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग के साथ हुए एक समझौते के तहत 22 अपाचे हेलिकॉप्टर्स की खरीद के लिए समझौता किया था। जुलाई 2020 में इंडियन एयर फोर्स को सभी 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपूर्ति कर दी गई थी।
2020 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे तो 60 करोड़ डॉलर के एक सौदे पर हस्ताक्षर हुए थे और इसके तहत 6 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे। इसकी पहली खेप मई और जून 2024 के बीच भारत को मिलनी थी लेकिन इसमें देर हो गई।
बहरहाल, अब जब अपाचे हेलिकॉप्टर की एक नई खेप भारत को मिलने जा रही है तो इससे निश्चित तौर पर पाकिस्तान से लगने वाली सरहद पर सुरक्षा बढ़ेगी।
भारत को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तानी आतंकवादी, नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दी चेतावनी
क्या हैं इस हेलिकॉप्टर की खूबियां?
इन AH-64E हेलिकॉप्टर को ‘Tanks in the Air’ के नाम से भी जाना जाता है। अपाचे को सबसे मॉर्डन हमलावर हेलिकॉप्टर कहा जाता है, जिसे हमले के लिए मौजूदा एमआई-35 हेलिकॉप्टर्स की जगह लेने के लिए मंगाया जा रहा है। AH-64E अपाचे को कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणालियों से डिजाइन और तैयार किया गया है।
अपाचे हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल न केवल हमले के लिए बल्कि सुरक्षा, तलाशी और अन्य अभियानों में भी किया जा सकता है।
भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत ताबड़तोड़ स्ट्राइक की थी। भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए थे।
आत्मघाती हमले में नाम घसीटने पर पाकिस्तान पर भड़का भारत, PAK आर्मी को भी लताड़ा