भारत ने रविवार को पूरी तरह भारत में निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल दुश्मन की ओर से आ रही मिसाइल को भी ध्वस्त करने में सक्षम है। इस मिसाइल का परीक्षण ओड़ीसा के तट पर किया गया। डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सूत्रों ने बताया, “हम परीक्षण के माध्यम से मिसाइल को विभिन्न मापदंडों पर जांचना चाहते थे, जिसमें यह सफल रही है।”

Read Also: इसरो का बड़ा कदम, भारतीय स्पेस शटल के प्रक्षेपण को तैयार

इंटरसेप्टर को जांचने के लिए बंगाल की खाड़ी से एक जहाज पर से पृथ्वी मिसाइल को टारगेट के तौर पर लॉन्च किया गया था। टारगेट मिसाइल को 11:15 पर लॉन्च किया गया था। DRDO के एक वैज्ञानिक ने बताया कि इंटरसेप्टर टारगेट मिसाइल को हवा में ध्वस्त करने में कामयाब रही या नहीं यह देखने के लिए मल्टीपल ट्रैकिंग सोर्सेस का इस्तेमाल किया गया था।