भारत ने गुरुवार को पृथ्वी-2 मिसाइल का गुरुवार को सफल परीक्षण किया। जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर है और यह 500 से 1000 किलो वजन के परमाणु हथियारों से टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। एडवांस टेक्नोलॉजी वाली पृथ्वी-2 मिसाइल में दो इंजन लगाए गए हैं।
अग्नि मिसाइलों के बाद यह भारत की सबसे अहम बैलेस्टिक मिसाइल है। पृथ्वी-2 का परीक्षण ओडिशा की चांदीपुर रेंज में किया गया। भारत के पास परमाणु क्षमता से लैस कई मिसाइलें हैं, इनमें- अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, पृथ्वी और ब्रह्मोस शामिल हैं। 22 नवंबर को डीआरडीओ ने ओडिशा के अब्दुल कलाम आइलैंड पर एंटी बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का कामयाब टेस्ट किया था, जो 2000 किलोमीटर तक हमला कर सकती थी।
Read Also:
गुफाओं में मौजूद आतंकियों को भी खोज लेगा ये नया चीनी ड्रोन, जानिए और क्या है इसमें खास
अमेरिका ने ‘साउथ चाइना सी’ में भेजा जंगी जहाज, तिलमिलाए चीन ने दी युद्ध की धमकी