Army Strikes in Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की थी। इसके साथ ही पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी भारतीय सेना ने तबाह कर दिया था लेकिन अब भारतीय सेना बॉर्डर पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर रही है।
द इंडियन एक्सप्रेस को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने T-72 टैंक और BMP-2 बख्तरबंद वाहनों को लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात कर दिया है। बीते दिनों में भारतीय टैंकों ने पाकिस्तान की ऐसी चौकियों को निशाना बनाया है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को घुसपैठ करने में मदद कर रही थीं।
क्या है HAMMER बम जिसका इस्तेमाल कर भारत ने Pakistan में आतंकी अड्डों को उड़ाया?
पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भरपूर जवाब दिया गया। उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों में गोलीबारी की तो इसके जवाब में ही भारत ने उसके मिलिट्री प्रतिष्ठानों पर हमला किया।
उन्होंने बताया कि भारत ने जिन नौ अहम आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, उनमें से छह- पुंछ, राजौरी और अखनूर के विपरीत दिशा में थे और उन्हें उसी रात खत्म कर दिया गया था। ब्रिगेडियर ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान की सेना को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है।
BJP ने असीम मुनीर से कर दी राहुल गांधी की तुलना
इन ठिकानों को बनाया था निशाना
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बताया था कि पाकिस्तान और PoK में जिन जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें- मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल हैं।
ब्रिगेडियर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और कुछ वक्त के लिए रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना सतर्क और तैयार है और अगर पाकिस्तान की ओर से दोबारा चुनौती दी गई तो इसका जोरदार जवाब दिया जाएगा। इससे पहले भारतीय वायुसेना ने कहा था कि भारत के पास इतनी ताकत है कि वह पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है।
यह भी पढ़ें- ‘हमले की शुरुआत में PAK को जानकारी देना बड़ा अपराध’