भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीय बन गए हैं। खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर पीएम मोदी के कुल दो करोड़ 18 लाख 40 हजार 414 फॉलोवर्स हैं। वहीं अमिताभ के अब तक कुल दो करोड़ 18 लाख 38 हजार 307 फॉलोवर्स हैं। यानी पीएम मोदी के ट्विटर पर करीब 11 हजार ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इससे पहले जनवरी में पीएम मोदी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़कर ट्विटर पर दूसरेे सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीय बने थे। शाहरुख खान के इस समय ट्विटर पर दो करोड़ सात लाख 18 हजार 586 फॉलोवर्स हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोवर्स हॉलीवुुड अभिनेत्री केट पैरी के हैं। पैरी के ट्विटर पर 9,16,75,599 फॉलोवर्स हैं। दूसरे नंबर पर जस्टिन बीबर हैं, जिनके 8,61,16,273 फॉलोवर्स हैं। चौथे नंबर पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जिनके अब तक 7, 66, 37, 348 फॉलोवर्स हैं। अगर बात नेताओं की करें तो मोदी ओबामा के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोवर्स वाले राजनेता हैं।

narendra modi twitter screen shot
नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं। (ट्विटर स्क्रीनशॉट)

16 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने लोक सभा में बहुमत मिलने के बाद ट्वीट किया, “भारत की विजय, अच्छेे दिन आने वाले !” तो इसे 70 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया। मोदी का ट्वीीट उस साल के सबसे ज्यादा रीट्वीट वाले ट्वीट में शामिल हुआ। चुनाव जीतने के बाद भी अगले दो सालों में इस ट्वीट को करीब 14 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है।

amitabh bachchan twitter followers
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीय हीरो हैं। (ट्विटर स्क्रीनशॉट))

Read Also:दिग्विजय सिंह का नया अंदाज, माफी मांगते हुए बनाया मजाक, लिखा- ‘मोदी तेरी केटली खाली कर गया…