भारत-पाक तनाव के बीच देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई राज्यों में सुरक्षा कारणों से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गुरुवार की रात पाकिस्तान ने अचानक भारत के कई शहरों में ड्रोन से हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने उसके सभी ड्रोन तबाह कर दिए।

राज्य सरकारों ने एहतियातन फैसला लिया

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब सरकार ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार देर रात घोषणा की कि पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। यह फैसला सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

पंजाब में यह कदम उस वक्त उठाया गया जब भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसके बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया। सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

इसी तरह जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने बताया कि यह फैसला एहतियातन लिया गया है। गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, उधमपुर और पठानकोट के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

भारत-पाक के रिश्तों में तनाव के बीच दिल्ली में अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

राजस्थान सरकार ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पांच जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इन इलाकों में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार ने भी सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। सेवा विभाग ने आदेश में कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारी काम पर उपलब्ध रहें। भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और सरकारें पूरी सतर्कता के साथ जरूरी कदम उठा रही हैं।