India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारत ने अब पानी के मोर्चे पर भी सख्त रुख अपनाया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते पहले तो बगलिहार डैम के गेट खोल दिए गए थे और अब रियासी में चिनाब नदी पर सलाल बांध के भी कई गेट खोले गए हैं। इसकी वजह से पाकिस्तान की तरफ बहने वाले पानी का प्रवाह काफी तेज हो गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई डिस्ट्रिक्ट में इस समय भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण टेंपरेचर में भी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन जलभराव होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रामबन जिले के चंबा सेरी में लैंडस्लाइड के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया था। इससे कई यात्री फंस गए थे। प्रशासन के लिए सड़क को साफ करना एक बेहद ही कठिन चुनौती बना हुआ था।
बगलिहार और सलाल बांध के गेट कर दिए थे बंद
कुछ दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान की तरफ बहने वाले पानी को रोकने के लिए बगलिहार और सलाल बांध के गेट क्लोज कर दिए थे। इस कारण चिनाब नदी का वॉटर लेवल पाकिस्तान में काफी कम हो गया था। पहले जहां पर पानी का लेवल 25 से 30 फीट तक होता था, यह घटकर सिर्फ 2 से 3 फीट ही रह गया था, लेकिन भारी बारिश होने की वजह से भारत ने गेट खोल दिए हैं।
पहलगाम अटैक के बाद 17 दिनों में भारत ने कैसे तोड़ी पाकिस्तान की कमर
भारत ने सिंधु जल संधि कर दी थी स्थगित
भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था। इसी के तहत दोनों देशों के बीच सिंधु और इसकी सहायक नदियों के इस्तेमाल को लेकर सहमति बनी थी। चिनाब नदी खास तौर पर पाकिस्तानी एग्रीकल्चर में अहम भूमिका निभाती है। सलाल और बगलिहार बांध दोनों इसी नदी पर स्थित हैं।
भारत ने की थी स्ट्राइक
भारत ने 6-7 मई मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और PoK में स्ट्राइक की थी। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन इंडियन आर्मी की तत्परता और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को विफल कर दिया। भारत ने खोले बगलिहार डैम के कई गेट
