India Pakistan Attack: पंजाब के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट और तरनतारन में कई ड्रोन देखे जाने और विस्फोट होने की खबरें हैं। जालंधर और होशियारपुर में लोगों ने विस्फोट जैसी आवाजें सुनने की बात कही है। फिरोजपुर में आवासीय क्षेत्रों में कम से कम तीन ड्रोन्स के मलबे गिरने की खबरें हैं जिसकी वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और तीन व्यक्ति झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
शनिवार सुबह अमृतसर और बठिंडा में रेड अलर्ट जारी किया गया। सभी निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी इमारतों के अंदर ही रहें और आत्म सुरक्षा उपाय करें। पाकिस्तानी हमलों के संभावनाओं के चलते फिरोजपुर में भी डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। उन्होंने आज सुबह कहा, “सायरन बजने वाले हैं।
India-Pakistan Attack LIVE News Updates
फिरोजपुर में भी अलर्ट
फिरोजपुर में भी डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। उन्होंने आज सुबह कहा कि सायरन बजने वाले हैं। कृपया प्रशासन की हरी झंडी का इंतजार करें। राज्य ने अधिकांश जिलों में ब्लैकआउट लागू करना जारी रखा, प्रशासन ने शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच बाजार और रेस्तरां बंद कर दिए।
भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान, घर पर गिरा पाकिस्तानी गोला
भगवंत मान ने दिया मंत्रियों को निर्देश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रियों को सीमावर्ती जिलों में डेरा डालने का निर्देश दिया तथा सरकारी कर्मचारियों को भी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर ही तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिरोजपुर में एक ड्रोन स्थानीय व्यापारी शिवम ग्रोवर के घर पर गिरा। उनके पड़ोसी अमृतपाल सिंह ने कहा कि सौभाग्य से, ग्रोवर और उनका परिवार शहर के दूसरे हिस्से में बस गए हैं। छावनी के पास खाई फेमेके गांव में, ड्रोन के कारण कथित तौर पर एक कार में आग लग गई।
पाकिस्तान के हमलों का भारत ने दिया जोरदार जवाब, पठानकोट और उधमपुर में विस्फोट
एक परिवार के तीन सदस्य घायल
एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। अमृतसर के निवासियों ने हवाई अड्डे और छावनी के नज़दीक छेहरटा के पास तेज़ धमाके सुनने और ड्रोनों का झुंड देखने की बात कही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लोपोके शहर में भी स्थानीय लोगों ने रात के आसमान में ड्रोन जैसी चमक देखने की बात कही है। शुक्रवार देर रात बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन से एक धमाके की खबर मिली है। एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने बताया कि आगे की जानकारी का इंतजार है।
जालंधर जिले के कंगनीवाल और महद्दीपुर गांवों में रात करीब 1:40 बजे कम से कम आठ धमाके हुए। धमाकों में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ घरों में दरारें आ गईं। कंगनीवाल में छत पर सो रहा एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तरनतारन में डिप्टी कमिश्नर राहुल ने धमाके जैसी आवाज़ को ड्रोन हमलों को विफल करने वाली आवाज़” बताया। “अभी तक हमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
