Operation Shield: भारत ने ऑपरेशन शील्ड के तहत सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की है। इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही थी, अब रविवार को इसकी तस्वीरें भी सामने आ गईं। इस मॉक ड्रिल के जरिए ना सिर्फ लोगों को जागरूक किया गया बल्कि युद्ध के समय कैसे सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी भी दी गई। रविवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की गई।

जम्मू-कश्मीर की मॉक ड्रिल

जम्मू-कश्मीर के भी अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल के तहत कई अभ्यास किए गए। कहीं पर आग बुझाने की कोशिश दिखी तो कहीं पर ड्रोन अटैक से बचने की ट्रेनिंग भी हुई। डोडा में भी ऐसे ही मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया, इस बारे में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि ऑपरेशन शील्ड के तहत यह अभ्यास दूसरी बार किया गया है। किसी भी तरह की आपदा से निपट सकें, उस उदेश्य के तहत यह ड्रिल हुई।

श्रीनगर मॉक ड्रिल (एपी फोटो)

गुजरात की मॉक ड्रिल

गुजरात के भी सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल की गई। गांधीनगर के नर्मदा कनाल पर रेस्क्यू करने की प्रैक्टिस हुई। मुश्किल स्थिति में कैसे लोगों को बाहर निकाला जाए, इसका अभ्यास हुआ। गुजरात के दूसरे इलाकों में भी मॉक ड्रिल के तहत लोगों को जागरूक किया गया।

गुजरात में मॉक ड्रिल (पीटीआई)

मॉक ड्रिल की दूसरी तस्वीरें यहां देखें-

AP फोटो
एपी फोटो
एपी फोटो

किसे कहते है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल एक तरह का अभ्यास है, जिस दौरान लोगों को आपात स्थिति के लिए तैयार कराया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को आग, भूकंप, चिकित्सा जैसी आपात स्थिति या आतंकवादी हमलों के लिए तैयार करना है। मॉक ड्रिल के दौरान ये देखा जाता है कि आपात स्थिति के दौरान लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रहने वाली है। वैसे एक तरफ भारत में मॉक ड्रिल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में टेंशन बढ़ी हुई है, वहां पर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं।