India Pakistan Conflict: पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं लेकिन भारत ने इन हमलों का जोरदार जवाब दिया है। बताना होगा कि पाकिस्तान ने भारत में कई जगहों पर विशेषकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब और राजस्थान में ड्रोन से हवाई हमले किए हैं और इसके बाद भारत ने पलटवार किया है।
इस बीच, भारत की ओर से विदेश मंत्रालय सुबह 10 बजे पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों और भारत की कार्रवाई के बारे में जानकारी देगा।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने उसके तीन एयर बेस पर मिसाइल दागी हैं। इसमें से एक उसकी राजधानी इस्लामाबाद के बिल्कुल नजदीक है। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने इनमें से कई मिसाइलों को फेल कर दिया है।
LIVE: 10 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी सेना
रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार देर रात को कहा, “भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं… नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया।”
सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू में वायुसेना स्टेशन को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया। इस बीच, राजौरी शहर में भारी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा और दो अन्य नागरिकों की भी मौत हुई है।
पठानकोट में भी शनिवार सुबह कई धमाके हुए। कम से कम आधे घंटे तक रुक-रुक कर धमाके होते रहे। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। श्रीनगर में हवाई अड्डे के पास सुबह 5.20 बजे, बारामूला में लगभग 4.50 बजे तथा उधमपुर में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
LIVE: ‘घर से बाहर न निकलें’, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की जम्मू के लोगों से अपील
भारतीय सेना ने बताया है कि शुक्रवार रात को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर जम्मू-कश्मीर के बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन स्थानों में श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, कुआर बेट और लाखी नाला आदि इलाके शामिल हैं।
पाकिस्तान और तुर्की के रिश्ते इतने गहरे क्यों हैं? 7 Points में समझें पूरी कहानी