रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को यह एलान कर दिया कि वे दूसरी बार इस पद को नहीं संभालेंगे और अब शैक्षिक कार्यों में वापस लौटेंगे। राजन ने इस बात की जानकारी RBI को लिखे अपने एक पत्र में दी। राजन के इस ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सब लोगों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार की तरफ से ऐसी परिस्थितियां बनाई गईं कि राजन को पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टि्वटर पर लिखा, ‘पीएम मोदी सब कुछ जानते हैं। उन्हें रघुराम राजन जैसे एक्सपर्ट की कोई जरूरत नहीं है। शुक्रिया राजन बुरे वक्त में भी देश की अर्थव्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए। लोग आपको पसंद करते रहेंगे।’
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, जिनके कार्यकाल में ही राजन को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया था, उन्होंने कहा, ‘मैं रघुराम राजन के इस निर्णय से निराश हूं, पर हैरान नहीं।’
Read also: राजन की विदाई पर भड़के TWITTER यूजर्स, कहा-अब आफताब शिवदासानी को बना दो RBI गवर्नर
इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘यह तो होना ही था। यह सरकार चाहती ही थी कि राजन अपना पद छोड़ दें क्योंकि इस सरकार को सपोर्ट करने वाला कुलीन वर्ग राजन को पसंद नहीं करता था।’
जनता दल युनाइटेड (JDU) ने राजन के फैसले पर संघ (RSS) को घेरा। JDU के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ‘राजन के लिए गए फैसले के पीछे RSS का हाथ साफ देखा जा सकता है। बहुत पहले से RSS से जुड़े लोग राजन पर निशाना साधने का काम कर रहे थे।’