IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025 Final: भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी की बदौलत 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की शानदार जीत के बाद में देश में उल्लास का माहौल है। होली से पहले पूरे देश में दीवाली मन रही है।

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद समेत देश के कोने-कोने में क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे जलाकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर जश्न मनाया। लोगों ने सड़कों पर उतरकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), श्रेयस अय्यर समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं एक-दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई।

मरीन ड्राइव पर फैंस इकट्ठा हुए

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी फैंस इकट्ठा हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ में जश्न मनाया। चंडीगढ़ और मोहाली में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देख रहे लोग विनिंग शॉट के बाद कुर्सियों से उठकर तालियां बजाने लगे। पंजाब के जालंधर में तो एक क्रिकेट फैन दुकानदार ने जीत के बाद फ्री पिज्जा देने का ऑफर लॉन्च कर दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत

भारत की शानदार जीत

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता। ब्लैककैप्स के खिलाफ 252 रनों का पीछा करते हुए, भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 49 ओवर में घर पहुंच गया। भारत 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता था और 2013 में फिर से खिताब जीता। अब उन्होंने 2025 में एक बार फिर ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट का समापन किया है। खेल की बात करें तो स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद ब्लैककैप्स को 7 विकेट पर 251 रन पर रोक दिया।

कुलदीप यादव (40 रन पर 2 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (45 रन पर 2 विकेट) ने दो-दो विकेट लिए डेरिल मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने ब्लैककैप्स के लिए अहम पारियां खेलीं। रोहित शर्मा के 76 रनों की बदौलत भारत ने शानदार शुरुआत की। श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) ने भी अहम पारियां खेलीं और भारत ने न्यूजीलैंड को हराया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कमाल हो गया, भारत की ऐतिहासिक जीत; 9 मार्च को मन गई होली, दुबई में लहराया तिरंगा