भारतीयों का सोने के प्रति आकर्षण शायद ही किसी से छिपा हो। देश का कुल सोना भंडार भी इस बात की पुष्टि करता दिखाई दे रहा है। बता दें कि भारत के पास 607 टन सोने का भंडार है, जो कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से 10 गुना ज्यादा है। पाकिस्तान का सोने का भंडार 64.6 टन है, जो कि भारत के मुकाबले काफी कम है। दुनिया में सबसे ज्यादा सोने के भंडार वाले देशों की बात की जाए, तो इस लिस्ट में भारत का 11वां स्थान है। चीन यहां भी भारत से कई कदम आगे दिखता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के पास वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 1,864.30 टन सोने का भंडार है, जो कि भारत की तुलना में करीब तीन गुना ज्यादा है। इस मामले में चीन का स्थान दुनियाभर में सातवां है।

खास बात ये है कि चीन बीते 4 माह से लगातार अपने सोने के भंडार में इजाफा कर रहा है। सेंट्रल बैंक की वेबसाइट के हवाले से ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में बताया कि मार्च माह में चीन ने अपने सोने के भंडार में 60.62 मिलियन आउंस की बढ़ोत्तरी की है, जबकि उससे पहले के माह में चीन ने 60.26 मिलियन आउंस की बढ़ोत्तरी की थी। चीन के साथ ही रुस भी बड़ी मात्रा में सोने की खरीददारी कर अपने भंडार को बढ़ा रहा है। सबसे ज्यादा सोने का भंडार रखने वाले देशों में टॉप के देशों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अमेरिका का नंबर आता है, जिसके पास 8,133.50 टन सोने का भंडार है।

दूसरे नंबर पर जर्मनी (3,369.70 टन), तीसरे पर IMF (2,814 टन), चौथे स्थान पर इटली (2,451.80 टन), पांचवे पर फ्रांस (2,436 टन) और छठे पर रुस (2,119.20 टन) का नंबर आता है। वहीं स्विट्जरलैंड के पास 1040 टन सोने का भंडार है, जो कि आठवे नंबर पर है। जापान 765.20 टन सोने के साथ नवें और नीदरलैंड 612.50 टन के साथ दसवें नंबर पर है।