भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने मंगलवार को फ्री ट्रेड डील (FTA) पर समझौता कर लिया। भारत और यूरोपियन यूनियन ने सुरक्षा एवं रक्षा साझेदारी समझौते के साथ ही आवागमन के लिए व्यापक ढांचा तैयार करने से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान EU की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि हमने अब तक का सबसे अहम समझौता किया। इससे दोनों पक्षों के लिए लाखों नौकरियां सृजित होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत सफल होता है तो विश्व अधिक स्थिर, अधिक समृद्ध और अधिक सुरक्षित होता है।
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि India-EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल द डील्स’ माना जाने वाला समझौता हो गया है। भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर उर्सुला वॉन ने कहा, “यह भारतीय कौशल, सेवाओं और विशाल क्षमता को यूरोपीय प्रौद्योगिकी, पूंजी और इनोवेशन के साथ जोड़ता है। इससे विकास के नए लेवल हासिल होंगे जो कोई भी पक्ष अकेले हासिल नहीं कर सकता। अपनी शक्तियों को मिलाकर, हम रणनीतिक निर्भरता को कम करते हैं, खासकर ऐसे समय में जब व्यापार का तेजी से दुरुपयोग हो रहा है।”
भारत ने जो तरक्की की है यूरोप इससे बहुत खुश- उर्सुला वॉन
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “हमें जो असाधारण आतिथ्य सत्कार मिला, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कल गणतंत्र दिवस पर आपके मुख्य अतिथि बनना हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात थी। यह एक ऐसी याद है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगी। इसमें एकता की भावना अत्यंत प्रबल थी, लोग सड़कों पर उमड़ पड़े थे, भारत से जुड़े होने के गौरव और आनंद से एकजुट थे और यह बिल्कुल सही था। भारत ने जो तरक्की की है यूरोप इससे बहुत खुश है क्योंकि जब भारत सफल होता है तो विश्व अधिक स्थिर, अधिक समृद्ध और अधिक सुरक्षित होता है और हम सभी को इसका फायदा मिलता है।”
पढ़ें- भारत- यूरोपीय संघ के बीच ‘Mother Of All Deals’ का ऐलान
उर्सुला वॉन ने कहा, “आज यूरोप और भारत इतिहास रच रहे हैं। हमने अब तक का सबसे बड़ा समझौता कर लिया है। हमने दो अरब लोगों का एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया है जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। यह महज शुरुआत है। हम अपने रणनीतिक संबंधों को और भी मजबूत बनाएंगे।”
पीएम मोदी और यूरोपियन यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के बीच शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपियन यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने भू-राजनीतिक उथल-पुथल एवं व्यापार संबंधी बाधाओं से संयुक्त रूप से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने हेतु वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा की मेजबानी की। कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी।
भारत-यूरोपीय संघ FTA पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
वहीं, दूसरी ओर भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं बल्कि साझा समृद्धि का एक नया खाका है। पीएम ने कहा, “भारत ने आज 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता किया। इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा, नए इनोवेशन और साझेदारियां बनेंगी।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कल का दिन ऐतिहासिक था जब यूरोपीय संघ के नेताओं ने पहली बार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। आज भी ऐसा ही एक और महत्वपूर्ण क्षण है, जब दो प्रमुख लोकतांत्रिक शक्तियां अपने संबंधों में एक निर्णायक अध्याय जोड़ रही हैं।”
