भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक की निंदा करते हुए कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना इस्लामाबाद की पुरानी आदत है। भारतीय विदेश मंत्रालय का यह बयान पिछले हफ्ते पाकिस्तान द्वारा पूर्वी अफगानिस्तान में हवाई हमले किए जाने के बाद आया है।
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 46 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान सरकार के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिसमें कई कीमती जानें चली गई हैं। हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं।” अफगान नागरिकों पर हमलों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, “अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना
अफगानी मंत्री ने घुसपैठ पर इस्लामाबाद को दी कड़ी चेतावनी
पाकिस्तान का दावा- हमलों का उद्देश्य अफ़गानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाना
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने दावा किया था कि इन हमलों का उद्देश्य अफ़गानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाना था। पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, “अफ़गानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया गया।” उन्होंने कहा कि यह अभियान पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा के लिए ख़तरों के आधार पर चलाया गया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में एयर स्ट्राइक की, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए थे। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर की रात को हुए उन हवाई हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया था। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने बमबारी की थी, जिसमें बरमल में मुर्ग बाजार गांव पूरी तरह तबाह हो गया। अफगानिस्तानी मीडिया के मुताबिक इन हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग